*** सर्दी जुकाम होने पर 5 घरेलु नुस्खे सर्दी ज़ुकाम य़ह एक तरह के वायरस से जनित रोग हें जब कोई बाहरी वायरस हमारे शरीर मे प्रवेश करता है तो हमारे शरीर का रोग प्रतिरोधक तंत्र पर प्रभावी होने लगता है जिससे हमारे शरीर का तापमान बढ़ने लग जाता है जिससे हमे शरीर मे थकान,कमजोरी महसुस होती है ये स्थिति तब तक बनी रहती है जब तक कि हमारा रोग प्रतिरोधक तंत्र प्रवेश किए वायरस को नष्ट न कर दे यह कमजोर रोग प्रतिरोधक प्रणाली वाले लोगों मे ज्यादा प्रभावी देखा जाता है तो आइये जानते हैं 5 ग़ज़ब फूड जो हमारे रोग प्रतिरोधक तंत्र को बेहतर बना देगे. 1. गिलोय गिलोय का भारतीय आयुर्वेद में एक अलग ही पहचान है इसे प्राचीन काल में अमृता कहा जाता था अगर इस के गुणों की बात करे तो इसमे कई तरह के गुण मौजूद है जैसे इसके एंटीबायोटिक, antibacterial, प्रॉपर्टी के कारण ये हमारे शरीर मे मौजूद वायरस से लड़ने में मदद करता है इसके साथ ही इसके और भी कई लाभ दिखते हैं गिलोय juice सुबह खाली पेट पीने से मोटापा joyindiex हीमोग्लोबिन आदि मे मुनाफा देखने को मिलता है. 2.तुलसी तुलसी को भारतीय संस्क
'Hindi article' a blogger write about basic knowledge of daily life and uses